उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में मिले 17775 नए केस, 286 की मौत

By: Pinki Thu, 13 May 2021 5:59:52

उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में मिले 17775 नए केस, 286 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का बेहद ही कारगर असर देखने को मिल रहा है। यहां, रिकवरी रेट 86% पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में मिले नए मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 17775 वहीं, इस दौरान 19425 लोग ठीक भी हुए। हालाकि, चिंता की बात है कि इस दौरान 286 मौतें भी हुई है। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 204658 हैं। प्रदेश में बीते दो दिन से नए संक्रमितों की संख्या में भले ही कुछ कमी आ रही है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटों में 281 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ा है, जबकि अब तक कुल 16,646 मौतें हो चुकी है।

नए संक्रमित केस में कमी, मौतों की संख्या में बढ़ोतरी

राजधानी लखनऊ की बात करे तो यहां आज 856 नए संक्रमित मिले हैं लेकिन बीते 24 घंटे में 35 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ में अब एक्टिव केस 16117 हैं जबकि कुल 2194 की मौत हो चुनी है। लखनऊ के अलावा मेरठ में 1070 नए मरीज मिले है। यहां पर 15 लोगों की मौत हुई है। कानपुर नगर में 288 नए केस मिले जबकि 16 ने दम तोड़ा। गौतमबुद्धनगर में 747 केस मिले और 11 की मृत्यु हो गई। झांसी में 354 नए संक्रमित मिले तो दस की मौत हो गई। मुरादाबाद में 504 नए केस मिले हैं तो यहां छह का निधन हो गया। गोरखपुर में 775 और वाराणसी में 772 नए संक्रमित मिले हैं। गोरखपुर में नौ और वाराणसी में छह की मौत हुई है। प्रयागराज में 240 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर पांच लोगों ने दम तोड़ा है।

महोबा में तो मामला बेहद ही विचित्र है। यहां पर 8 नए संक्रमित मिले हैं तो 10 लोगों ने जान गंवा दी है। इसी तरह से बहराइच में 109 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। गाजीपुर 364 नए संक्रमित केस मिले हैं और 10 लोगों की मौत हुई है।

कोविड मैनेजमेंट का कायल WHO

WHO (वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन) भी योगी के कोविड मैनेजमेंट का कायल हो गया है। सरकार ने WHO का एक ट्वीट भी रीट्वीट किया है। सरकार की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि WHO ने 10 हजार घरों तक पहुंचकर योगी के कोविड मैनेजमेंट का मॉडल देखा। हालात देखकर संगठन योगी सरकार के कोविड मैनेजमेंट का कायल हो गया है। ग्रामीण इलाकों में 60 हजार से ज्‍यादा निगरानी समितियों के 4 लाख सदस्‍य कोरोना के सामने दीवार बन कर खड़े हुए हैं। गांवों में घर-घर स्वास्थ्य विभाग की 1.41 लाख टीमें जाकर जांच कर रही हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 10,489 केस; 308 लोगों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com